जीटीबी में हिंदी सप्ताह दिवस का समापन
मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, में हिंदी सप्ताह दिवस 9 से 14 के समापन समारोह में शनिवार विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों न कविता, कहानी, सुविचारों व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हिंदी भाषा के विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा हिंदी हमारी पहचान है। और यह गर्व का विषय है कि हिंदी हमारी मातृ व राजभाषा है। हिंदी विभाग की ओर से श्रीमती पूनम नागर एवं नीलम पंत ने भी हिंदी की महत्ता पर प्रका। डालते हुए दोहा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कबीरदास, रहीमदास एवं रसखान टीम में बच्चों को विभाजित किया गया। रहीमदास टीम ने सबसे ज्यादा दोहे बोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कबीरदास टीम एवं तीसरे स्थान पर रसखान टीम रहीं। हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कराई गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का विवरण (ब्यौरा) देते हुए छात्र-छात्राओं की हिंदी के प्रति बढ़ती रूचि की सराहना की गई। इन गतिविधियों में नन्हें-मुन्ने बच्चों की सुनो कहानी, मेरी कविता तथा क्लासवाईस राइटिंग काम्पीटिन, भाषा प्रतियोगिता, स्वचरित कविताएँ प्रश्नमंच तत्काल भाषण तथा कवि सम्मेलन लघु नाटिका को खूब सराहा गया।अंत में प्रधानाचार्य डॉ.कर्मेन्द्र सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी
No comments:
Post a Comment