घर के आंगन में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या
हमलावर ने अल सुबह दिया वारदात को अंजाम
मेरठ। जिले की कानून व्यवस्था पटरी से उतरती दिखाई दे रही है। थाना रोहटा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर दमगड़ी तड़कें सुबह तीन बजे आंगन में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावराें ने आंगन में लगे जाल से गोली मारकर घटना को अंजाम दिया। घटना को अजांम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। रोहटा थाने में दो दिन में ये दूसरी हत्या की घटना है।
प्रवेश पिता नंदकिशोर, दादी और अपनी छोटी बहन के साथ घर के आंगन में सो रहा था। आंगन के ऊपर छत में लोहे का जाल लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छत के रास्ते इसी जाल पर उतरे। जाल के बीच से गोली मारी है।गोली प्रवेश की गर्दन में लगी है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज से घरवाले जागे। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घरवालों ने तुरंत रोहटा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर सरूरपुर और रोहटा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है।घरवालों से पूछताछ भी कर रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस मौके पर है घटना की जानकारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment