बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी,  टीम को वापस भेजने की मांग 

 मेरठ में सत्य सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

 मेरठ। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ हुई घटनाओं तथा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे के विरोध में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने मेरठ में प्रदर्शन किया। सत्य सनातन रक्षक दल के बैनर तले आयोजित हुए इस प्रदर्शन में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दौरा  बीच में खत्म कर उसे वापस भेजने की मांग की गई। इस दौरान संगठन ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन भी  प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है और उस देश की टीम का भारत पहुंचने पर स्वागत किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियो ने बांग्लादेश टीम के दौरे को बीच में रोक उसे वापस भेजने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि भारत आगमन पर बांग्लादेश की टीम का स्वागत करना बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं का अपमान है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि यदि भारत सरकार का यही रवैया कायम हा तो उसे 2027 के यूपी विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनावों में चुकानी पड़ेगी। प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र सिंह, रविंद्र, विक्की, संदीप, गोपाल, आशीष, सचिन शर्मा, अजय कुमार, आकाश, प्रिंस, आशीष शर्मा,  मोनू त्यागी, ठाकुर मनोज, मनीष कश्यप, सुनील पवार, डॉ. रुपचंद्र और उदयवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts