सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी

 बोले- दो लड़कों की जोड़ी ने सिर्फ गुमराह किया

गाजियाबाद।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के लोगों को 757 करोड़ की 111 परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पहले माफिया सरकार चलाते थे। जब कावड़ यात्रा आती थी तो वह बेरिकेड लगते थे। लेकिन अब शहर के बीच कांवड़ यात्रा चल रही है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी भी दरिंदगी हो रही है उसमें सपाईयों का कनेक्शन है।

सीएम योगी ने कहा, दो लड़कों की जोड़ी ने सिर्फ गुमराह किया। कभी जनता का भला नहीं किया। जब भी सत्ता मिली, लूटने का काम किया। ये भस्मासुर जैसे हैं। कांग्रेस रामसेतु तोड़ना चाहती थी, राम मंदिर निर्माण में बाधा डाली, कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने दिया। सपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर है।

योगी ने कहा- हम 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट देने जा रहे हैं। ये तकनीकी रूप से सक्षम होंगे तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जो यूपी देश के विकास में बैरियर माना जाता था, आज वो देश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी है।
योगी ने कहा कि अयोध्या में सपा नेता द्वारा एक गरीब बेटी के दुर्व्यवहार, या कन्नौज का नवाब ब्रांड। ये सभी आज सपा की पहचान बन चुकी है। लेकिन डबल इंजन की सरकार सपा के इस मॉडल को ध्वस्त करने का काम करेगी।
योगी ने आगे कहा कि अब हमारी सरकार नई स्कीम ला रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी। 10 लाख युवाओं को अगले कुछ वर्षों में पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देगी। इस योजना को पाने के लिए सारी औपचारिकताएं खत्म की गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts