गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
एक आरोपी के पैर में लगी गोली
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
लोहियानगर थाना पुलिस बुधवार रात गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि जिलानी गार्डन से बजोट वाले रास्ते पर गोकशी हो रही है। तीन लोग बैल को काटने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस कांबिंग करते हुए मौके पर पहुंची। तीन लोग बैल को लेकर जिलानी गार्डन से बजोट से रेल पटरी की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायर किया।
गोली मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज निवासी चमड़ा पैठ गली नंबर मेरठ के दायें पैर में लग गई। मेहराज उसका साथी वकील पकड़ा गया। तीसरा आरोपी सोनू अंधेरे में भाग गया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये लोग गोकशी कर गोमांस बेचकर पैसे कमाते थे। मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। मौके पर वकील और मेहराजुद्दीन पकड़े गए जबकि सोनू फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी वकील पर एक, मेहराज पर 5 और सोनू पर 6 मुकदमे हैं। इनके पास से गोकशी का सामान भी मिला है। वकील बिजनौर का रहने वाला है। जबकि मेहराजुद्दीन और सोनू दोनों मेरठ लिसाड़ी गेट के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment