दो बीघा जमीन के लिए सौतेले भाई ने की थी भाई की हत्या
पुलिस की मौजदूगी में आरोपी ने हत्या को किया स्वीकार
मेरठ। मेरठ पुलिस ने दौराला में 15 दिन पहले भाई विनीत की धारदार हथियार से काटकर हत्या का खुलासा कर दिया है। दो बीघा जमीन के मृतक के भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि 11 सितंबर को दौराला कस्बे के वार्ड दो मोहल्ला भगवानपुरी में बड़े भाई मोहित ने छोटे भाई विनित उर्फ सूरज (23) की दो बीघा जमीन के विवाद में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी ने पहले भाई के हाथ की उंगली काटी इसके बाद सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।हित के बड़े भाई राहुल के मुताबिक उनके पिता राजकुमार की मौत के बाद मां गीता की शादी चाचा कृष्णपाल से हो गई थी। पहले पिता से राहुल और मोहित उर्फ कल्लू दो बेटे थे।कृष्णपाल से शादी के बाद तीसरा बेटा विनित उर्फ सूरज हुआ। कृष्णपाल की मौत के बाद मां ने आठ बीघा खेती की जमीन के चार हिस्से किए थे। तीनों बेटों को दो-दो बीघा जमीन देने के बाद मां ने दो बीघा जमीन अपने पास रखी थी।मोहित ने नशे के चलते अपनी जमीन बेच दी और सारे पैसे मौज-मस्ती में खत्म कर दिए। मोहित सरधना के छुर गांव में अपने एक दोस्त पास रहकर काम कर रहा था। उसकी नजर मां की दो बीघा जमीन पर थी।मोहित मां की जमीन को बेचना चाहता था। विनित इसका विरोध कर रहा था। वारदात वाली रात विनित मां गीता के साथ कमरे में सोया हुआ था। रात करीब एक एक बजे मोहित घर आया और विनित पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया। हाथ की उंगली भी काट दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गया था।
No comments:
Post a Comment