कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत एक कार्यक्रम
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मेडिकल कालिज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशिका सोसायटी के उपसचिव सुनील कुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे।
कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्षा डा. भावना पंत ने कहा कि चाहे आप गाड़ी चला रहे हों या सड़क पर चल रहे हों, सड़क सुरक्षा की जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है।इस वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का थीम " सड़क सुरक्षा नायक बनें " रखा गया है।मुख्य वक्ता मिशिका सोसायटी के उपसचिव सुनील कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के संदर्भ में बताया।उन्होंने परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस, संकेत चिह्न , बैनर, होर्डिंग, सडक सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, सुरक्षात्मक वाहन चालन, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट, सीटबेल्ट, गति सीमा, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, पीयूसी, बीमा, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ यातायात पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल किशनपाल सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र चौधरी और कांस्टेबल बंटी सिंह ने विभिन्न यातायात संकेत चिन्हों के माध्यम से जानकारी दी।इस अवसर पर डा वर्षा चौधरी, डा, अनुराधा दवे, डा मोनिका गुप्ता, डा सरताज अहमद, डा कायनात नासेर , डा अंशुल, डा गोपी रमन, डा अक्षिता, डा भुवनेश भट्टा , इन्टरन्स और 2023 बैच के एमबीबीएस छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम में मशरुल अहमद और सुरेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment