रैपिड 'मोमेंटो' की 2 अक्टूबर तक लगाइए ऑनलाइन बोली
रैपिड ट्रेन का मोमेंटो होगा नीलाम , बोली अब 25 हजार तक पहुंची
मेरठ । रैपिड रेल के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया रैपिड ट्रेन का मोमेंटो अब नीलाम होगा। 2 अक्टूबर तक इसकी ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। इसे पीएम मोमेंटो ऑक्शन में शामिल किया गया है।
बता दें कि 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड के पहले चरण के संचालन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री को देश की पहली रैपिड ट्रेन का मोमेंटो भेंट किया गया था। यह मोमेंटो अब नीलाम होने जा रहा है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर मिलने वाले उपहारों और स्मृति चिन्ह को पीएम मोमेंटो ऑक्शन में शामिल किया जाता है। इस बार इस ऑक्शन में रैपिड ट्रेन के मोमेंटो को शामिल किया गया है। यह नीलामी भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। उल्लेखनीय है कि इस नीलामी का उद्देश्य संग्रह वस्तुओं को न सिर्फ आम आदमी तक पहुंचना है बल्कि इससे प्राप्त धनराशि को विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए प्रयोग करना है। इस धनराशि से मुख्य रूप से पवित्र नदियों के संरक्षण पर जोर दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने वाले उपहारों पर बोली लगने की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति 2 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। यह बोली ऑनलाइन लग रही है। नीलामी में दुर्लभ और अनूठी वस्तुएं शामिल हैं। इनमें पारंपरिक शिल्पकला से लेकर चित्रकला, हस्तशिल्प और आधुनिक कला से संबंधित वस्तुएं शामिल हैं। खास बात यह की इस रैपिड के मोमेंटो का बेस प्राइस 11000 रुपए रखा गया है और अब तक लगी बोलियों के आधार पर अधिकतम बोली 25000 रुपए लग चुकी है। अभी भी इच्छुक व्यक्ति 2 अक्टूबर तक इसकी साइट पर जाकर ऑनलाइन बोली लगा सकता है। बोली लगाने से पूर्व यदि इच्छुक व्यक्ति इस मोमेंटो को देखना चाहता है तो वह नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जाकर देख सकता है।
No comments:
Post a Comment