वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल का सफल परीक्षण

 रक्षा मंत्री ने नौसेना और डीआरडीओ को दी बधाई
चांदीपुर (ओडिशा)।
ओडिशा में लगातार दूसरे दिन वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया गया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल का लगातार दूसरी बार सफल परीक्षण किया। वर्टिकल लॉन्चर से दागी गई मिसाइल की मदद से तेज गति वाले हवाई लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा गया। डीआरडीओ के मुताबिक, परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली वीएल-एसआरएसएएम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को ट्रैक किया और सटीक निशाना साधा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीएल-एसआरएसएएम के लगातार सफल उड़ान परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और संबंधित टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी।
इसके अलावा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने वीएलएसआरएसएएम प्रणाली की लगातार दूसरे दिन सफलता मिलने पर उड़ान परीक्षणों में शामिल सभी टीमों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts