शोभित विवि में सात दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के एआईसीटीई आइडिया लैब द्वारा 'एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर के भविष्य के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों' पर एक सप्ताह का फैकल्टी विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी द्वारा किया गया।
अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति ने कहा कि एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियां आज के समय के सबसे तेजी से विकसित होते रुचिकर क्षेत्रों में से एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बहु-आयामी फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम से प्रतिभागियों को उनके शैक्षणिक करियर में नई स्किल्स विकसित करने का मौका मिलेगा।
प्रो. (डॉ.) लोमस तोमर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और संबंधित विशेषज्ञ फैकल्टी सदस्यों के बारे में बताया। उद्घाटन सत्र के बाद, जितेंद्र जादौन ने प्रतिभागियों को कैड सॉफ्टवेयर में 3डी मॉडल डिज़ाइनिंग पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने 3डी डिजाइनिंग की विभिन्न बारीकियों को समझाते हुए कैड सॉफ्टवेयर के उपयोग से उद्योगों और हेल्थकेयर क्षेत्र में अत्याधुनिक 3डी मॉडल बनाने की क्षमता को विकसित करने के तरीकों पर जोर दिया। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ जयंतो महतो एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment