महिला को चाय ने नशीला पदार्थ पिला दो महिलाऐं साढ़े चार लाख की नगदी व जेवर लेकर फरार
मेरठ। थाना सरधना में रिश्तेदार बनकर घर में घुसी दो महिलाओं ने चाय में नशीला पदार्थ मिलकर घर मालकिन को बेहोश कर घर में रखी लाखों की नगदी व सोने चांदी के जेवरों को लेकर फरार हो गयी महिला के होश में आने पर जब मामला सामने आया तो पुलिस को सूचना देते हुई महिलाओं की तलाश की गयी लेकिन दोनों महिलाओं का पता नहीं चल सका।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती मण्डी चमारान निवासी समीर पुत्र इमरान मंगलवार को समय करीब 1 बजें दोपहर वह घर से बाहर गया हुआ था उसकी माता मन्नवर घर पर ही मौजूद थी। इसी बीच दो महिला नाम व पता अज्ञात जो कि बुर्का पहने हुए थी आयी तथा कहने लगी कि तुम्हारे परिवार वाले कहाँ गये है उसकी मात ने कहा कि वह तो बाहर गये हुए उन्होंने कहा कि तुम हमें नहीं जानती हो तुम्हारी सास हमें अच्छी तरह से जानती है जिसके बाद उसकी माँ ने दोनो महिलाओं को रिश्तेदार समझ कर चाय बनाकर लाई दोनों महिलाओं ने उसकी माँ से पानी लाने के लिए कहा उसकी माँ पानी लेने के लिए चली गयी, तो इसी बीच दोनो ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया, जैसे ही उसकी माँ ने उसके साथ बैठकर चाय पीने लगी, तो उसकी माता चाय पीते ही बेहोश होकर गिर गयी तो इसी बीच दोनो महिलाओं ने उसकी माता की पैर की पाजेब व सेफ अलमारी में रखे 4,50,000/- रुपये जो कमेटी के रखे थे जिससे उसे एक प्लाट खरीदना था व सोने चाँदी के जेवरात निकालकर मौके से फरार हो गयी। जब वह घर पहुँचा तो देखा तो उसकी माँ बेहोश पड़ी हुई थी। होश में आने पर उसकी माँ ने पूरी बात बताई। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment