सौरभ जैन सुमन को भेजा चार करोड़ का मानहानि का नोटिस
जैन बंधुओं का आरोप— सस्ती लोकप्रियता और सुरक्षा लेने के लिए खेला ऐसा खेल
मेरठ। कवि सौरभ जैन सुमन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन और राष्ट्रीय संयोजक अक्षय जैन अरिहंत ने शुक्रवार को टीपी नगर स्थित संगठन के कार्यालय में प्रेस वार्ता करके अपने उपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सौरभ हमें फंसाना चाहते हैं और सस्ती लोकप्रियता और सुरक्षा लेने के लिए ये सब कर रहे हैं। जैन बंधुओं का कहना है कि उनकी समाज में छवि खराब हुई है, इसलिए उन्होंने सौरभ जैन को चार हजार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भी भिजवाया है।
आरोप है कि गुरुवार को सौरभ जैन सुमन की मां के पास कॉल आयी थी, जिसमें एक वीडियो वायरल करने की एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस कॉल को सुदीप जैन और अक्षय जैन से जोड़े जाने के बाद दोनों ने मीडिया से कहा कि विचारधारा की भिन्नता के कारण सौरभ जैन सुमन झूठी और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 20 जून को सदर थाने में दर्ज की गई एफआईआर भी बेबुनियाद है, जिसमें सौरभ जैन द्वारा सुदीप जैन व अक्षय जैन पर फेसबुक पेज हैक करने की बात कही थी। सुदीप जैन और अक्षय जैन ने कहा कि बिना विवेचना और आख्या के सौरभ जैन सुमन ने कैसे निर्धारित कर दिया कि उन्होंने फेसबुक पेज हैक किया है, क्योंकि पहले ये मामला साइबर शाखा जाना चाहिए था, जो नहीं गया। जैन बंधुओं ने आरोप लगाया कि सौरभ जैन ने उनका सामूहिक चरित्र हनन किया है। यह उनकी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और सुरक्षा लेने की फिराक में ऐसा खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा समाज अपने आप में भलीभातिं जानता है उसे किसी पार्टी का समर्थन करना किस नहीं । जैन समाज उसके साथ जो पार्टी जैन समाज के साथ है।
No comments:
Post a Comment