शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का शानदार आयोजन
 मेरठ।  ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, अप्लाइड आर्ट तथा ड्राइंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के एमएफए व बीएफए एवं बी बीएफडी के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से विभाग के शिक्षकों के सम्मान में "शिक्षक दिवस समारोह" का शानदार आयोजन किया। 
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वय ललित कला विभाग ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करके किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा प्रोफेसर अलका तिवारी , को कुछ पका भेंट कर सम्मानित किया। प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की  शुभ कामनाएं दी ।डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ,डॉ शालिनी, डॉ रीता सिंह, डॉ लक्ष्य, तथा अन्य शिक्षकों श्री आकाश श्री सुमित श्री विष्णु, सुश्री प्रियंका तथा  खालिद जी आदि शिक्षकों को भी  पुष्पगुच्छ देखकर व पटका पहन कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की आयोजन में रिद्धिमा,गौरंगी, दिवाकर,पीयूष,युगांशी ,मनु ,अंश , तेजस का विशेष सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts