पुलिस मुठभेड़ में दो गोतस्कर गिरफ्तार, दो फरार
दौराला और फलावदा पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
मेरठ। जनपद के ग्रामीण इलाकों में गोकशी की घटनाएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार की रात दौराला और फलावदा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो गोतस्करों के पैर में गोली लगी, जबकि दो गोतस्कर अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार गोतस्करों के पास से एक जिंदा बछिया, तमंचे, कार समेत काफी समान बरामद किया है।
शुक्रवार व शनिवार की रात को दौराला व फलावदा पुलिस के साथ सर्विलांस की टीम ग्राम ममुरी में वाहन की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना थी कि गत दिनों गोकशी की घटना करने वाले अभियुक्त कार में सवार होकर आज भी गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। पुलिस टीमों ने चेकिंग के दौरान स्लेटी कलर की डस्टर कार को संदिग्ध दिखने पर रोकने का प्रयास किया। कार में सवार गोतस्कर पुलिस टीम पर फायर कर भगाने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें दो गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गये। इनकी पहचान रिहान निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा, थाना फलावदा और अकरम कुरैशी निवासी हर्रा थाना सरूरपुर के रूप में हुई। अन्य दो फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए कॉबिंग चल रही है। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया। इनकी कार की डिग्गी से एक बछिया, चार रस्से, गोकशी करने वाले उपकरण व जानवरों को बेहोश करने वाले इंजेक्शन आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तार गोतस्कर मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment