जीटीबी स्कूल में हिमालय दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
मेरठ। सोमवार को गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में हिमालय दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जागरूक नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार शुक्ला ने बताया कि हिमालय पर्वत हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हैं। यह हमारी धरोहर है इसको हमें किस प्रकार से संजोकर रखना है तथा हिमालय दिवस क्यों मनाया जाता है सभी बच्चों का बताया। वहीं दूसरी ओर मेजर सुनील कुमार शर्मा ने हिमालय के ऊपर एक सुंदर कविता पेश कर सबका मन मोह लिया। डॉ. अनिल प्रकाश जोशी पदम श्री, पद्मभूषण के आवाहन पर यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। उन्होंने यह कार्यक्रम 2010 में शुरू किया। तब से अब तक यह प्रतिवर्ष 9 सितम्बर को मनाया जाता है।प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्होंने स्कूल आकर बच्चों को हिमालय के बारे में जागरूक व सचेत किया उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment