कार  की टक्कर से स्कूटी सवार  दो युवतियों की मौत

 इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी नगर रोड पर बेकाबू कार ने गलत दिशा से स्कूटर को सामने से टक्कर मार दी, इससे स्कूटी सवार दो युवतियां करीब 20 फीट हवा में उछलीं। स्कूटर बिजली के खंभे से जा टकराई , जबकि एक युवती कार के बोनट से टकराकर करीब 75 फीट दूर जा गिरी। दूसरी लड़की सड़क की दूसरी तरफ गिरी। स्कूटर के दो टुकड़े हो गए। 

चालक एक हास्टल के समीप कार खड़ी कर भाग गया। लोग एक युवती को पहले बांबे अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण वे उसे मेदांता लेकर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवती की पहचान ग्वालियर के शिवनगर घोसीपुरा लश्कर निवासी दीक्षा के रूप में हुई। दूसरी युवती को धीरुभाई अंबानी कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था, सुबह उसकी भी मौत हो गई। उसकी पहचान शिवपुरी के कुदौरिया तेंदुआ निवासी लक्ष्मी के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्वालियर निवासी कार चालक गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों युवतियां मेला देखकर अपनी स्कूटी से घर वापस जा रही थी. तभी तेज रफ्तार में आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों युवतियां स्कूटर के साथ गिर गई. इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिर मौके पर एंबुलेंस पहुंची. उसके बाद घायल युवतियों को अस्पताल पहुंचाया गया.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts