मथुरा में बाइक एजेंसी में चोरों का धावा

शोर होने पर जगे परिजनों की पिटाई से एक चोर की मौत
मथुरा।

जनपद के थाना फरह क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोरों ने एक बाइक एजेंसी पर धावा बोल दिया। एजेंसी में 3 चोर घुसे थे। यहां चोरों ने एजेंसी पर सो रहे संचालक पर सरिया से हमला बोल दिया। इससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। चीख पुकार सुन कर एजेंसी संचालक का भाई और गार्ड जाग गए। जिन्होंने एक चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।

सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल चोर को हिरासत में लेकर सीएचसी केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वाले आरोपी की पहचान थाना महावन क्षेत्र के रहने वाले महाराज सिंह के रूप में हुई है। इस पर पंजाब और हरियाणा में भी मुकदमे बताए जा रहे हैं। इसके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात लगभग 2 से ढाई बजे के बीच चोर बाइक शोरूम में चोरी के उद्देश्य से घुसे। लेकिन शोरूम के अंदर एजेंसी के संचालक गोला चौधरी सो रहे थे। आवाज सुनकर वह नींद पर जागे तो चोरों ने इन पर सरिया से हमला कर दिया। इससे उनके हाथ पैर में चोट आ गई।

शोर सुनकर अंदर बने एक कमरे में संचालक के भाई और गार्ड जग गए। बाहर आए तो पिटाई कर रहे एक चोर को उन लोगों ने दबोच लिया। जबकि साथी फरार हो गए। इतने में पीछे बने घर से भी लोग और मोहल्ले के लोग पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।

एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया- एजेंसी मालिक की स्थिति में सुधार है। मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts