करंट से बुजुर्ग दंपती की मौत

पति को  बचाने दौड़ी पत्नी भी चपेट में आई

मेरठ। थाना  ब्रहमपुरी  क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दंपत्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम कॉलोनी में पाइप में तार डाल रहे किसान करतार सिंह नागर करंट की चपेट में आ गए।पति की चीख सुनकर तुरंत पत्नी पत्नी मुनेशउसे बचाने दौड़ी। महिला ने जैसे ही पति को तार से छुड़ाने के लिए खींचा तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। उसे भी करंट लग गया। दोनों की मौत हो गई।मुनेश की चीख सुनकर उनके देवर दौड़े तो उनको भी करंट लग गया। पड़ोसी ने बिजली बंद करके उसकी जान बचाई। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। माता-पिता की मौत की सूचना पर दोनों बेटे मेरठ पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

दोनों बेटों ने गौतमबुद्धनगर में रहने के कारण माता-पिता को एक साल पहले शहर में मकान बनाकर दिया था। मकान में बिजली फिटिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि वे चारपाई पर खड़े होकर वायरिंग में बिजली का तार डाल रहे थे। पत्नी उनके बराबर में खड़ी थी।






No comments:

Post a Comment

Popular Posts