स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कायस्थ गावड़ी विकासखंड में कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कायस्थ गावड़ी विकासखंड मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-2 स्टॉल लगाकर आगुंतकों को योजना की जानकारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर संदेश दिया गया, जो बहुत ही प्रशंसनीय रहा। मुख्य अतिथि द्वारा सफाई नायकों का स्वच्छता किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मेरठ, उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मेरठ, ग्राम प्रधान एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों तथा समस्त विकासखंड मेरठ के कर्मचारी एवं अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment