स्कूल की बिल्डिंग में आई दरार
लोगों ने संचालक के खिलाफ जताई नाराजगी, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग
मेरठ।लोहिया नगर स्थित जाकिर कॉलोनी में मौजूद एक स्कूल की बिल्डिंग में बड़ी दरार आ गई। स्कूल की बिल्डिंग में दरार को लेकर लोगों ने रोष जताया। स्कूल को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है। स्कूल से मात्र कुछ ही दूरी पर शनिवार को 3 मंजिल बिल्डिंग गिरने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्कूल संचालक दूसरे बड़े हादसे की इंतजार में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।
जाकिर कॉलोनी गली नंबर 7 में शनिवार को 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल से मात्र कुछ कदम की दूरी पर एक स्कूल है। जिसमें 500 बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल की बिल्डिंग में एक बड़ी दरार पड़ चुकी है। उसकी बिल्डिंग एक तरफ को झुक गई है।लोगों का कहना है कि स्कूल के संचालक शहाबुद्दीन अंसारी से कई बार स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए बोला गया। संचालक 500 बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। क्षेत्र के लोगों की शिकायत के बाद पूर्व पार्षद और पूर्व विधायक प्रत्याशी मंजूर अहमद सैफी बसपा पदाधिकारी फारुख राणा के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्कूल की बिल्डिंग को खाली नहीं कराया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंजूर सैफी ने कहा कि स्कूल में करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल संचालक लालच के चक्कर में बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल रहा है।मंजूर सैफी और क्षेत्र के लोगों ने मामले की जानकारी डीएम और नगर निगम के अधिकारियों को दी जिन्होंने स्कूल के संचालक को नोटिस देकर जल्द कार्यवाही की बात कही है।
No comments:
Post a Comment