कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में गणपति हुए विराजमान 

सरधना (मेरठ)  शनिवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हर्षोल्लास और ढोल बाजे के साथ नाच गाकर गणपति बप्पा का स्वागत कर विराजित किया गया। गणेश चतुर्थी के साथ साथ एथेनिक डे भी मनाया गया। विद्यालय में गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदू ,मुस्लिम और सभी समुदायों के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। सभी बच्चे पारंपरिक तरीके से सुसज्जित होकर विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए।विद्यालय में प्रार्थना सभा के साथ साथ बच्चों ने गणेश जी की वंदना के साथ साथ नृत्य की प्रस्तुति की। जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों ने गणेश जी की पेंटिंग में रंग भरे व बड़े बच्चों ने गणेश जी की बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई। छात्र छात्राओं ने पत्तों व फूलों से भी गणपति जी बनाए व रंगोली भी बनाई गई। किंडरगार्डटन से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थियों को मूवी हॉल में श्री गणेशा मूवी दिखाई गई। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन व श्रीमति शिवानी जैन और  प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा  ने बच्चों के साथ साथ गणपति बप्पा की आरती कर फूलों से उनका स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts