एमडी ने विभिन्न एंजेडे बिंदुओं पर अधिकारियों संग की बैठक 

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में गुरूवार  डिस्काम मुख्यालय, ऊर्जा भवन के सभागार में, विद्युत कार्यशाला, विद्युत भण्डार, सामग्री प्रबंधन, विद्युत निर्माण एवं कार्य मण्डल के अधिकारियों के साथ विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें  एन.के. मिश्र निदेशक (तक.) एवं स्टोर, वर्कशाप, निर्माण एवं कार्य मंण्डल आदि के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। 

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने किसान उपभोक्ताओं को निजी नलकूप का सामान आवंटन में आ रही, समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिये। ताकि किसान उपभोक्ताओं को निजी नलकूप के सामान लेने में आ रही समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने भंण्डार स्कन्ध को निर्देश दिये कि सामग्री की उपलब्धता, पावर एनेलाइजर एवं अन्य टेस्टिंग उपकरण की उपलब्धता पर, कृत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विभिन्न उपकेन्द्रों पर उपलब्ध सामग्री का विवरण एवं निस्तारण को चुस्त-दुरूस्त किया जाए।

प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि विद्युत भण्डार और कार्यशाला मे फीफों (फस्ट इन फस्ट आउट) व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चत किया जाये ताकि विद्युत भण्डार और कार्यशाला में, सामग्री को सुव्यवस्थित किया जा सके। विद्युत कार्यशाला में प्रबन्ध निदेशक द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मरों की मेंटेनेंस में तेजी लायी जाए ट्रान्सफार्मरों की आयल आदि की उपलब्ध सुनिश्चित की जायें। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि एक ही प्लिन्थ पर बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले ट्रासफार्मर का गहनता से विश्लेषण कर, कृत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि फायर फाइटिंग एवं सी.सी. टी.वी. कैमरों की नियमित मेंटेनेंस सुनिश्चित की जाये।

विद्युत निर्माण एवं कार्य मण्डल की समीक्षा करते हुये, प्रबन्ध निदेशक ने कहा वर्ष 2024-25 के बिजनेस प्लान के, टेण्डर में तेजी लाकर शीघ्र अनुबंध हेतु कृत कायवाही सुनिश्चित की जाये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बिजनेस प्लान के कार्यों में उदासीनता बरतने पर, सख्त कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts