एकता कपूर ने बदल दी अनीता हसनंदानी की जिंदगी
मुंबई । अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने खुद पर कंटेंट क्वीन एकता कपूर के आध्यात्मिक प्रभाव के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने तिरुपति बालाजी में विश्वास करना शुरू किया।
अनीता टीवी होस्ट और रेडियो उद्घोषक सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं। वीडियो में दिखाया गया कि सिद्धार्थ अनीता से पूछते हैं, "एकता बहुत आध्यात्मिक और धार्मिक है...आप भी उतने हो?"
अनीता ने जवाब देते हुए कहा, "उतनी नहीं हूं, लेकिन उनकी संगत में थोड़ी बहुत हूं। असल में मैंने सिद्धिविनायक मंदिर इसलिए जाना शुरू किया क्योंकि वह जाती हैं।"
सिद्धार्थ ने आगे अनीता के साथ हुए चमत्कारों के बारे में पूछा। अनीता ने कहा, "मैंने साउथ में 'नुव्वु नेनु' फिल्म की थी। वो फिल्म अब हिंदी में बनाने जा रहे थे, लेकिन मुझे हिंदी में बनने वाली फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया गया। उन्होंने मेरी जगह तुषार कपूर और तारा शर्मा को शामिल कर लिया। उनके इस कदम से मैं काफी निराश थी। इस फिल्म की शूटिंग 25 दिनों तक लगातार हुई।"
उन्होंने 2003 की थ्रिलर 'कुछ तो है' से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया। अनीता 'निन्ने इष्टपद्दनु', 'आदंथे एडो टाइप', 'कृष्णा कॉटेज', 'सिलसिले', 'कोई आप सा', 'जस्ट मैरिड', 'अहा ना पेलंता!', 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। '
अनीता इन दिनों टीवी शो 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment