60 करोड़ जनता केवल वोटर बन कर रह गयी -अंकित शर्मा 

 अखिल भारतवर्षीय ब्रामण महासभा की विचार गोष्ठी का आयोजन 

 मेरठ। बागपत रॉड स्थित ईहा प्लेस   में अखिल भारतवर्षीय ब्रामण महासभा द्वारा आयोजित की गयी। जिसका विषय लोकसभा व विधान सभा में  आरक्षण को लेकर था। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखें। 

समाज वादी पार्टी के राष्टीय सचिव अंकित शर्मा ने कहा लोक सभा और विधान सभाओं का आरक्षण केवल 10 वर्ष हेतु अस्थाई: रूप से लागू किया गया था, लेकिन मुख्य राजनैतिक दलों की सत्ता  की हवश और वोट बैंक की  स्वार्थी की राजनीति में 131 लोकसभा और 1250 विधानसभा  में अनुचित जाति और जन जाति  हेतु लागू  आरक्षण को बिना समीक्षा  के 80 वर्ष तक लागू कर दिया है। जिसके समाप्त किये  जाने की इच्छा किसी राजनैतिक दल की नहीं है। इसलिये सुरक्षित लोकसभा और विधान सभा क्षेत्र व 60 करोड़ जनता केवल वोटर बन कर रही है, वह कभी भी अपने क्षेत्रो से प्रत्याशी नहीं बन सकती, जबकि प्रत्याशी  बनना हर वोटर का लोकतांभिक अधिकार है।  राष्टीय सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव न्याय और समानता की पक्ष धार रही है ।प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने वाला  2006 का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लागू करने वाली पहली पार्टी थी , विचार गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर बीपी शर्मा ने की संचालन जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने किया , गोष्टी में मौजूद रहे अमित भारद्वाज अनुज भारद्वाज अरविंद शर्मा डॉक्टर बलिंदर पांडे ऋषभ पाराशर मांगेराम शर्मा आदि लोगों उपस्थित रह। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts