जाकिर कॉलोनी पहुंचकर परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा 

महानगर अध्यक्ष ने 2 लाख रुपयों की मदद अपनी तरफ से की 

  सपा विधायकों ने कहा कि समाजवादी पार्टी दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है
मेरठ। मेरठ के  जाकिर कॉलोनी में हुए हाथों में मारे गए मो के परिजनों को सहायता राशि मिलने जा रही है। गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आदेश के बाद समाजवादी विधायक आशु मलिक और विधायक कमाल अख्तर में मृतकों के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा ।वही इस अवसर पर सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने दो लाख रूपये का चेक अपनी तरफ से हादसे के पीड़ित परिजनों को सौंपा ।  इस अवसर पर सपा विधायकों ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है ।
इससे पूर्व सहारनपुर के विधायक आशु मलिक व अमरोहा के हसनपुर सीट से विधायक कमाल अख्तर सर्किट हाउस  पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के विधायक व पदाधिकारी से मंत्रणा की। मीडिया से बात करते हुए कमाल अख्तर ने कहा कि जाकिर कॉलोनी में हुए हादसे का समाजवादी पार्टी दुख प्रकट करती है। दुख की इस घड़ी में समाजवादी पीड़ित परिजनों के साथ है। 
विधायक ने कहा कि सरकार ने जो मदद की बात कही है वो इस परिवार के लिए पर्याप्त नहीं हैं। सरकार ने केवल आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा देने की बात कह दी है। जो गलत है। वर्तमान सरकार को मृतकों को कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए।
इस मौके पर डेलिगेशन में सपा सरधना विधायक अतुल प्रधान, सपा किठौर विधायक शाहिद मंजूर,शहर विधायक रफीक अंसारी, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, सम्राट मलिक सहित गफ्फार अली, आरिफ मलिक, निजाम, अलाउद्दीन, हशमत चौधरी, माजिद, इकराम बालियान, मंजूर सैफी, सीमा राहुल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts