बंद मकान का ताला तोड‍़ कर रियल स्टेट के कारोबारी के घर 50लाख  की चोरी 

 चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद , चोरों की तलाश में जुटी पुलिस 

मेरठ।थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमबाग में चोरों ने  रियल स्टेट के कारोबारी के बंद मकान को खंगलाते हुए 50 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। 

मूलरूप से लावड़ के रहने वाले गौरव गुप्ता अपने परिवार के साथ बेगमबाग में रह रहे हैं। गौरव की मां के नाम लावड़ में सरकारी राशन की दुकान है। जिस कारण गौरव की मां अक्सर वहीं रहती हैं। बेटे भी बीच बीच में गांव जाते रहते हैं। करीब एक सप्ताह से दोनों भाई लावड़ गए थे और बेगमबाग वाले घर पर ताला पड़ा था।इसका फायदा उठाकर चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर दो लाख की नकदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना का पता शुक्रवार को उस वक्त चला जब गौरव गुप्ता अपने भाई के साथ घर पहुंचे। ताले टूटे देखकर उन्होंने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद लालकुर्ती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और पीड़ित से मामले की जानकारी ली।गौरव ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी से करीब दो लाख रुपए 50 हजार रुपए की कीमत के नए कपड़े, दो लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी चोरी कर ली। वहीं घटना गौरव गुप्ता के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर घटना सुबह चार बजे की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts