मुज़फ्फरनगर की महिला को आगरा में हुआ स्वाइन फ्लू, यूपी में 4 साल बाद सामने आया मामला
आगरा/मुज़फ़्फ़रनगर । उत्तर प्रदेश में भी स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पहला मामला आगरा में सामने आया है, जहां मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। उक्त महिला आगरा के सिकंदरा में अपनी बेटी से मिलने आई थी, फिलहाल महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार के अलर्ट के बाद स्वाइन फ्लू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में सामने आया है, जहां मुजफ्फरनगर से अपनी बेटी से सिकंदरा में मिलने आई एक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं।
55 वर्षीय उक्त महिला में स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है। महिला को 5 दिन से तेज बुखार के बाद जब उसकी जांच निजी पैथोलॉजी में कराई गई, तो वह स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव मिली है। महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
सरोजिनी नायडू मैडिकल कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 4 साल बाद स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया है कि स्वाइन फ्लू की पुष्टि लैब में हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है, महिला का उपचार शुरू कर दिया गया है और अन्य ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment