'दे दे प्यार दे 2' के सेट से रकुल प्रीत ने दिखाई अपनी डाइट की झलक
मुंबई । अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों पंजाब में अपनी अपकंमिग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में व्यस्त है। उन्होंने अपने फैंस को एक बार फिर अपने 'मील' की झलक दिखाई। उनकी प्लेट में करेला, ज्वार की रोटी और टोफू की सब्जी को देखा जा सकता है।
अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 23.7 मिलियन फॉलोअर्स है। इस प्लेटफॉर्म पर रकुल प्रीत सिंह ने स्टोरीज सेक्शन में अपने फैंस के लिए लंच की फोटो शेयर की। ज्वार की रोटी, करेला और टोफू से सजी प्लेट की फोटो पर अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, ''करेला किसे पसंद है..मुझे तो पसंद है।"
बता दें कि अपकंमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' साल 2019 की रोमांटिक कॉमेडी का सीक्वल है। इस फिल्म को लव रंजन ने लिखा था और अकिव अली ने निर्देशित किया था। रकुल के साथ फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे।
सीक्वल में इस बार अजय और आर माधवन नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रकुल ने फिल्म एक्टर- प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की है। उन्होंने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की थी।
No comments:
Post a Comment