22 को मेरठ में सांसदों को सम्मानित करेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव 

मकान हादसे के पीड़ितों के घर भी जाएंगे

मेरठ। समाजवादी पार्टी अपने नवनिर्वाचत सांसदों और पूर्व सांसदों को सम्मानित करने जा रही है। मेरठ के बहसूमा में 22 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं। अखिलेश यादव यहां सपा के नए, पुराने सांसदों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। अखिलेश जाकिर कालोनी में हुए मकान हादसे के पीड़ितों से मिलने उनके घर भी जा सकते हैं। इसकी तैयारी भी चल रही है।

बता दें कि 19 सितंबर को ही सपाइयों के डेलिगेशन ने मकान हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर 7 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की है। अखिलेश यादव पहले ही पीड़ितों से फोन पर बात कर चुके हैं। वो 22 सितंबर को जाकर पीड़ितों से मुलाकात भी कर सकते हैं।आयोजन बहसूमा के जयविलास फार्म हाउस में होगा। आयोजन आदर्शक कुमार करा रहे हैं। आयोजन में अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही सपा के मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, कैरान सांसद इकरा हसन, मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा, बिजनौर से पूर्व सांसद प्रत्याशी रहे दीपक सैनी, मेरठ से पूर्व सांसद प्रत्याशी सुनीता वर्मा को सम्मानित करेंगे। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी और प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी आएंगे।सपा के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने बताया कि 22 सितंबर को यह आयोजन है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य सांसद आयोजन में शिरकत करेंगे। सभी से मुलाकात भी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts