सुभारती लॉ कॉलेज में संयुक्त-सत्र 2024-25 का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज में बी.ए.एलएल.बी. बैच-2024 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का परिचय वरिष्ठ विद्यार्थियों से करवाने के उद्देश्य से एक संयुक्त सत्र का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के संरक्षण तथा संकाय अध्यक्ष प्रो.डॉ वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में किया गया।
महाविद्यालय की एन्टी रैगिंग समिति के सदस्य अजय राज सिंह ने संयुक्त सत्र की आवश्यकता के विषय में विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ विद्यार्थियों एवं नव प्रवेशित छात्रों के बीच में सामंजस्य स्थापित कर एक स्वस्थ एवं खुशनुमा वातावरण का निर्माण करना एवं आगन्तुक विद्यार्थियों के मन से रैगिंग जैसी कुप्रथा के शिकार होने का भय को मिटा कर प्रथम वर्ष के छात्रों का परिचय वरिष्ठ छात्रों से कराना हैं।
सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा ने सुभारती विधि महाविद्यालय का चयन करने पर विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। आपको उनमें अपनी रूचि अनुसार प्रतिभागिता करनी चाहिए।
संकाय अध्यक्ष प्रो.डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह संयुक्त सत्र आपके मन में वरिष्ठ साथियों के प्रति जो पूर्वाग्रह तथा भय होता है, उसे दूर करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि सुभारती लॉ कॉलेज का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक डर मुक्त वातावरण प्रदान करना है, साथ ही महाविद्यालय बच्चों को कैसे सोचना है, सिखाता है, न कि क्या और कब सोचना है ? मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में प्रबुद्ध देशभक्त, विविध कौशल से युक्त सभ्य नागरिक बनेंगे तथा समाज व देश के विकास में अपना आवश्यक यथासंभव व सक्रिय योगदान प्रदान कर अपना जीवन सफल बनाएंगे तथा महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय का नाम उज्ज्वल करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन बी.ए.एलएल.बी. द्वितीय वर्श की छात्रा अक्षदीप कौर द्वारा किया गया। सरदार पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए विधि क्षेत्र को चुनने के अपने-अपने कारणों को उपस्थित विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बताया। कार्यक्रम की सफलता में लवी, मधु, सिद्धान्त, विख्यात, जिया, देवांश, हिना, पलक धामा, वैदेही, आशुतोष दुबे, रिहान, रिया, रियांशी, प्रियांशी आदि विद्यार्थियों का योगदान रहा ।
कार्यक्रम में डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेम चन्द्र, आफरीन अल्मास, एना सिसोदिया, सोनल जैन, अरशद आलम, शालिनी गोयल, आषुतोश देशवाल, तथा हर्शित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment