हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए - डॉ. अनोज राज
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षा संकाय के कार्यवाहक संकायाध्यक्ष एवं शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अनोज राज ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने व्यक्तित्व में बताया कि हमें अपनी हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए तथा हिंदी भाषा को भावों और शक्ति के साथ बोलने और लिखने पर प्रकाश डालते हुए बताया हमें सभी छात्र-छात्राओं को हिंदी में लेखन कार्य करना चाहिए तथा सभी छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछकर इस बारे में जानकारी भी ली। सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े हुए उत्साहपूर्वक ढंग से विभागाध्यक्ष के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। आज के इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने लघु नाटक, कविता वाचन तथा पोस्टर के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालकर हिंदी भाषा को साहित्य और संस्कृति से जोड़ने वाली एक भाषा के रूप में प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का संचालन का कार्य रेशु रानी, शिक्षा विभाग की प्रवक्ता एवम् कार्यक्रम समन्वयिका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाई । कार्यक्रम के अंत में डॉ. राहुल सिरोही के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment