पुलिस ने ​19 मोबाइल और ​एक लैपटॉप पकड़ा, तीन गिरफ्तार


मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को संयुक्त आपरेशन में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ​विभिन्न कंपनियों के महंगे 19 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम व थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के संयुक्त आपरेशन में विभिन्न कंपनियों के 19 मोबाइल तथा एसेर कंपनी के एक लैपटॉप के साथ शाहरुख निवासी काले जादू वाली गली तारापुरी, अजीम रजा निवासी नूर नगर की पुलिया मदीना कालोनी और फैसल निवासी खुशहाल कॉलोनी खुशहाल कॉलोनी 30 फुटा सन्तर पर आर जी मोबाइल की दुकान से गिरफ्तार किया गया। बरामद 19 मोबाइलों में सैमसंग, रेडमी पोको एम, वीवो, लावा, एप्पल, रेडमी ए, गैलेक्सी जेड फ्लिप कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। तीनों गिरफ्तार बदमाशों में शाहरुख का आपराधिक इतिहास रहा है और आसपास के क्षेत्रों में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts