मेरठ कैंट स्थित बंगला नंबर 167 में बाउंड्री वॉल पर चला बुलडोजर
अवैध निर्माण तो होगा ध्वस्त: तत्कालीन सीईओ ज्योति कुमार
बोम्बे माल आज भी सील, सेना पुलिस बल लगा कर किया था ध्वस्त
मेरठ। कैंट के वार्ड नंबर चार में हनुमान चौक के निकट पैलैस सिनेमा बंगला नंबर 167 में वर्षों से बंद पड़ा था आज इस बंगले में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुकी है विभागीय सूत्रों ने बताया बंगला नंबर167 में नव निर्मित भवन/दुकानों की इंजीनियरिंग विभाग की टीम जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए मौके पर पैमाईश में लगी है वहीं सूत्रों ने बताया लखनऊ की टीम भी जांच को पहुंची है बता दें नक्शे को लेकर बंगला स्वामी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है कैंट बोर्ड व बंगला स्वामी के बीच विवाद भी चला विवाद की वजह समय सीमा बताई गई थी विवाद के कारण कैंट बोर्ड फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है विभाग अधिकारी इस मामले में मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। सैकड़ों दुकान बनकर तैयार जा चुकी है।
बता दें कैंट के तत्कालीन सीईओ ज्योति कुमार ने बंगला167 निर्माणाधीन मामले मे अपनी स्थिति को साफ करते हुए बताया नक्शा पास होने की जानकारी दी थी। कहा जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा कैंट बोर्ड इंजीनियरिंग विभाग टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, नक्शे के विरुद्ध निर्माण पाया गया तो नक्शा कैंसिल माना जायेगा और अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त किया जायेगा। ज्ञातव्य हो लगभग दस वर्ष पूर्व कैंट बोर्ड द्वारा बाम्बे माल को ध्वस्त कर दिया था तथा बंगले को सील कर दिया था जो आज भी सील है। इस बंगले में सैकड़ों दुकानें बेची जा चुकी थी व आलिशान होटल का उद्घाटन होना था उद्घाटन के एक दिन पहले ब्रिगेडियर व पुर्व सीईओ के सी गुप्ता मिलिट्री फोर्स के जवानों व बख्तरबंद गाड़ियां लेकर चारों तरफ से रास्ते बंद कर पुरा बोम्बे माल ध्वस्त कर दिया । इस दौरान सांसद विधायक व जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन फोर्स के आगे किसी की नहीं चली थी। बाम्बे माल में लोगों ने दुकानें व होटल खोले थे उनको बड़ा भारी नुक्सान पहुंचा था।
No comments:
Post a Comment