पति के सामने पत्नी को लेकर चली गई ट्रेन

डेढ़ महीने से लापता पत्नी को खोज रहा पति, नहीं हो रही सुनवाई

मेरठ।हापुड़ के युवक की पत्नी पिछले डेढ़ महीने से गायब है। पति बार-बार पुलिस के पास जाकर पत्नी को खोजने की मांग कर रहा है लेकिन पत्नी मिल नहीं रही। पुलिसकर्मी उसे दिलासा देकर टरका दे रहे हैं। परेशान व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी पूरे 9 माह की गर्भवती थी। अब वो किस हाल में जाने कहां होगी जानकारी नहीं मिल रही उसकी मदद की जाए।

हापुड़, सिंभावली के बीरमपुर थाना निवासी साजिद पुत्र अमीर खां की पत्नी शहनाज उम्र 40 साल डेढ़ महीने से लापता है। साजिद ने जीआरपी थाना पुलिस को बताया कि 26 जून को वो पत्नी शहनाज को दवा दिलाने लाया था। शहादरा से दवा दिलाकर वो अपने गांव ट्रेन से वापस जा रहा था। लेकिन गलती से मेरठ जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया। जब ट्रेन चलने लगी तो पता चला कि गलत ट्रेन में चढ़ गया हूं।जब ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रुकी तो साजिद रेलवे स्टेशन पर उतर गया। लेकिन पत्नी शहनाज नहीं उतर सकी और ट्रेन मेरठ की ओर चल दी। साजिद ने कहा कि उसने काफी शोर मचाया लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। किसी ने चेन भी नहीं खींची। साजिद के सामने उसकी पत्नी शहनाज गलत ट्रेन से मेरठ चली गई। इसके बाद उसने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में शिकायत भी दी। लेकिन मदद नहीं मिली। इसके बाद मेरठ में जीआरपी पुलिस से भी संपर्क कर लेकिन अब तक उसकी पत्नी नहीं मिली है।साजिद ने बताया कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं पिछले 4 सालों से पत्नी का IHBAS शाहदरा व GTB अस्पताल दिल्ली में इलाज चल रहा है। जिस वक्त लापता हुई उस वक्त पत्नी नौ महीने की गर्भवती थी। अब वो कहां है पता नही ंचल रहा। अब उसने मेरठ जीआरपी से मदद मांगी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts