शारीरिक शिक्षा विभाग में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 20 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक के लिए प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके आगामी पाठ्यक्रम गतिविधियों और विभागीय नियमों से अवगत कराना है। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सलीम जावेद ने किया तथा सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षा संकाय के कार्यवाहक संकायाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अनोज राज ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें विभाग एवं विश्वविद्यालय के इतिहास,उपलब्धियां और भावी योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद छात्रों को शारीरिक शिक्षा के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर एक विस्तृत परिचय दिया गया। इस दिन का प्रमुख आकर्षण छात्रों के लिए आयोजित किया गया प्रेरणात्मक सत्र था, आगे डॉ. मंजू अधिकारी, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग ने उन्हें शारीरिक फिटनेस खेलकूद की महत्वता और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के बीच संबंध पर जानकारी दी। साथ ही डॉ सलीम जावेद ने अनुशासन समिति, डॉ प्रवीण कुमार, सचिव, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने खेल सुविधाओं से अवगत कराया एवं कपिल शाक्य ने योग के क्षेत्र मे प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत करायाI पहले दिन के कार्यक्रम में छात्रों को आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों और कार्यशालाओं की रूपरेखा से भी परिचित कराया गया। दिन के अंत में, छात्रों ने अपने अनुभव सजा किए और आगामी शास्त्रों के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की। पहले दिन की इस सफल शुरुआत से यह उम्मीद जताई जा रही है कि पूरा कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक होगा। अगले 6 दिनों में छात्रों को विभिन्न खेलों योग और अन्य शारीरिक गतिविधियों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts