हमारा देश विकसित होने की दिशा में अग्रसर, युवा पीढ़ी को दें उचित मार्गदर्शन-डीएम
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण
वीर नारी व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिजन को किया गया सम्मानित
मेरठ । जनपद में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।
डीएम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रो में महिलाओ ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित होने की दिशा में अग्रसर है। हम अपने बच्चो, युवाओ को अच्छी शिक्षा, उचित मार्गदर्शन देकर तथा उनको सकारात्मक प्रयासो के लिए प्रेरित कर अपने देश को महाशक्ति बनाने में अपना योगदान दे सकते है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा हवा में कबूतर व गुब्बारे छोडकर शांति का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में वीर नारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजनो को सम्मानित किया गया। दिव्य ज्योति संस्थान व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) राजपाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment