कियारा का फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस : सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अभिनेत्री-पत्नी कियारा आडवाणी को लेकर कहा है कि उनका फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस है।
अपनी पत्नी के फैशन के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "कियारा का फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस है।" उन्होंने कहा कि कियारा अपनी स्टाइल के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखती है।

उन्होंने कहा, "वह बिना किसी हिचकिचाहट के नए ट्रेंड अपनाती हैं और रंगों को इस्तेमाल करने से भी हिचकिचाती नहीं हैं। उनका स्टाइल काफी ग्लैमरस है। वह अपनी मजबूत व्यक्तिगत पहचान बनाए रखती है।''

सिद्धार्थ ने 2012 में "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में "एक विलेन" और "शेरशाह" जैसी हिट फिल्मों में देखे गए। फैशन मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि हर काम परफेक्शन के साथ हो।"
सिद्धार्थ और कियारा ने 2020 में डेटिंग शुरू की थी। "शेरशाह" के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया। उन्होंने 2023 में राजस्थान में शादी कर ली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts