जिले के मदरसों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उर्दू पढ़ने वाले बच्चों ने गाई देशभक्ति की नज्में और गीत

मेरठ। जनपद में मदरसों और मुस्लिम क्षेत्रों के स्कूलों में भी 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मदरसों में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों ने देश भक्ति की नज्म और स्कूलों में देश भक्ति के गीत व गज़ल पढ़कर स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया।

देहली गेट स्थित जमीर ऐकेडमी कोठी जन्नत निशा खैर नगर में भी 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर तिरंगा फहराया गया। जहां मुल्लाजी अशरफ ने देश भक्ति की गजल गाकर लोगों मैं देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।लिसाड़ी गेट की शालीमार गार्डन गली नंबर एक में मौजुद मदरसा जामिया आबूबाकर सिद्धिक में मौलानाओं ने गणमाननीय लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।78 वे स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम क्षेत्रों में भी जश्ने आजादी को धूमधाम से मनाया गया श्यामनगर रोड स्थित मदरसा जामिया आबूबाकर सिद्धिक में मौलाना अब्दुल सत्तार ने मुफ्ती यामीन, कैप्टन साहब, हकीम तस्लीम, आरिफ, इमरान, मौलाना सलमान जमीयत उलमाए हिंद, मौलाना अब्दुल समद के साथ ध्वजारोहण किया। उसके बाद मदरसे में राष्ट्रगान गया गया। और सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी।इस दौरान मदरसे के बच्चों ने देश भक्ति की नज्म पढ़कर शमा बांध दिया। इस दौरान मौलाना अब्दुल सत्तार ने मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चों को देश आजादी के किस्से सुनाए और क्रांति वीरों की कुर्बानियों के बारे में जानकारी दी।वही देहली गेट स्थित जमीर ऐकेडमी कोठी जन्नत निशा खैरनगर में भी तिरंगा फहराया गया इस दौरान एडवोकेट और प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग मुल्लाजी अशरफ ने देशभक्ति की गजल गाकर प्रोग्राम में शामिल लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।जमीर अकैडमी कोठी जन्नत निशा में झंडा रोहन के बाद राष्ट्रगान गया गया इस दौरान अकादमी की प्रधानाध्यापिका शाहीन नाज शाहिद सूफी निसार अहमद हाजी शहजाद आदि मौजूद रहे और सभी ने तिरंगे को सलामी दी।तिरंगे को सलामी देकर देश पर शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें खिराजे अकीदत (नमन ) किया गया। और क्रांतिवीरों के सपनों का देश सजाने देश की एकता अखंडता को मजबूत बनाने की शपथ ली गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts