औद्योगिक स्मार्ट शहर
इलमा अजीम
इसमें कोई संदेह नहीं कि देश ने पिछले वर्षों में हर क्षेत्र में तरक्की के नए पायदान चढ़े हैं। कई मामलों में देश को आत्मनिर्भर बनाने व बड़ा निर्यातक बनने की राह भी खोली है। इसी क्रम में देश में 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की घोषणा का स्वागत किया जाना चाहिए। इस तरह के आठ शहर पहले से ही विकास के विभिन्न चरणों में हैं। अब 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहरों की घोषणा की गई है, जिससे देश में ऐसे शहरों की कुल संख्या 20 हो जाएगी। ये शहर नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत विकसित किए जा रहे हैं। इन शहरों का चुनाव इस तरह से किया गया है, जिससे पूरे देश को लाभ मिल सके। इनमें इस तरह के ढांचे का विकास किया जाएगा, जहां जरूरत की हर चीज सुलभ होगी। कर्मचारियों के परिवार समेत रहने की सुविधा के साथ परिवहन के सभी तरह के साधनों के विकास, चौबीस घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था की जाएगी। इन शहरों में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को खास रियायत भी दी जाएंगी।
जगजाहिर है कि देश में आज भी उद्योगों का विकास योजनाबद्ध तरीके से नहीं हो पा रहा। हालत यह है कि जहां कच्चा माल खूब है, वहां कोई उद्योग नहीं है और जहां उद्योग बने हैं, वहां कच्चा माल भी दूर-दूर से लाना पड़ता है। लागत बढ़ने से उत्पाद भी महंगा हो जाता है। ऐसे में भारतीय उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उतरना और डटे रहना मुश्किल हो जाता है। जिस अवधारणा के साथ औद्योगिक स्मार्ट शहर लाए जा रहे हैं, उससे यह उम्मीद की जा सकती है कि औद्योगिक विकास से जुड़ी इस तरह की कई समस्याएं दूर हो सकेंगी।
No comments:
Post a Comment