सांसद  लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने डॉ. कर्मेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया

मेरठ ।बुधवार को गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कैंट में आजादी के 78 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्यसभा सांसद  लक्ष्मीकांत वाजपेयी  ने देशभक्ति के जज्बे के तहत  स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर सम्मानित किया। बाद में वाजपेयी ने सभी शिक्षकों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने एवं देशभक्ति की भावना को बरकरार रखने के लिए शपथ भी दिलाई।
प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया। तथा प्रण लिया कि तिरंगा जोकि हमारे देश की शान है उसको कभी झुकने नहीं देंगे।
वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि  लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शहर के सम्मानित 13 विभूतियों को राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया जिसमें गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह को स्वयं स्कूल पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts