भारत की स्वतंत्रता में क्रांतिकाररी आंदोलन की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में 9 अगस्त से चल रहे "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" की श्रृंखला में विधि अध्ययन विभाग के सभागार में "भारत की स्वतंत्रता में क्रांतिकारी आंदोलन की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा बंदा वीर बैरागी सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रो. के. के. शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । प्रतिभागियों  ने काकोरी ट्रेन एक्शन के साथ ही चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, चौ. शाहमल, कल्पना दत्त, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस, शचींद्रनाथ सान्याल, ठा. रोशन सिंह, रानी गैदिल्यू, अशफाक उल्लाह खान, बाल गंगाधर तिलक, दुर्गावती देवी, क्षिरोवासिनी देवी, उधम सिंह आदि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को ओजस्वी वाणी में प्रस्तुत किया।निर्णायक मंडल में प्रो. आराधना, प्रो. ए. वी. कौर व डॉ. अर्चना ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण पक्षों पर प्रकाश डाला तथा कुछ अल्पज्ञात क्रांतिकारियों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया। भाषण प्रतियोगिता में दीप्ति विदूरी ने प्रथम, दिव्या अग्रवाल ने द्वितीय तथा राजश्री गोयल, टीना व कंचन पाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रो. नीलू जैन, प्रो. वैशाली, अमरपाल व अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रो. जमाल अहमद सिद्दकी, प्रो. आराधना व डॉ. भावना सिंह ने निर्णायक मंडल को महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा जिसका परिणाम 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में मंच का संचलन डॉ. अपेक्षा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष, डॉ. सुदेशना, डॉ. रमिता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts