एक पौधा संस्कृति के नाम कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब, इंडियन लैंग्वेज कल्चर एंड आर्ट सेल द्वारा भातखंडे संस्कृति विवि लखनऊ के समन्वय से पौधारोपण अभियान ‘एक पौधा संस्कृति के नाम’ का सफल आयोजन किया गया । अभियान का शुभारम्भ क्लब की इंचार्ज प्रो. निवेदिता कुमारी ने पौधा लगाकर किया। रविंद्र नाथ टैगोर क्लब की सचिव प्रो. अर्चना रानी ने पौधा देकर मुख्य अतिथि प्रो. निवेदिता कुमारी का स्वागत किया।
पौधारोपण अभियान का उद्देश्य विभिन्न पेड़ों के उपयोग तथा उनके सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है। सामूहिक रूप से पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने से समुदाय के बीच सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सामाजिक संबंध मजबूत हों। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व और पारंपरिक वनस्पति ज्ञान के बारे में शिक्षा देना है जिससे सांस्कृतिक धरोहर को समझने और बनाए रखने में मदद मिलेगी। सेल की इंचार्ज प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने प्रोग्राम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन करने की आशा की। पौधारोपण के उपरांत कार्यक्रम कि सचिव प्रोफ़ेसर अर्चना रानी ने कमेटी के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को पौधों को गमले में लगाने हेतु प्रेरित किया। सभी छात्राओं ने माली की सहायता से कॉलेज प्रांगण में गमलों में पौधारोपण किये। कार्यशाला में एम. ए. तथा बी.ए. की छात्राओं ने अधिक संख्या में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता एवं प्रो. नीलम सिंह, डॉ. किरण शर्मा, डॉ. प्रीति, डॉ. ममता, डॉ. उपासना सिंह, मिस हिना यादव, मिस स्वाती मिश्रा, हिमानी एवं श्री हेमंत शुक्ला जी एवं गरिमा का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment