धमाकेदार होगा आगाज, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का ट्रेलर जारी
मुंबई। जॉन अब्राहम लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के टीजर-पोस्टर ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया यूजर्स में जबरदस्त उत्सुकता पैदा की हुई है। अब 'वेदा' का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म में जॉन के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी। वह भी जॉन के साथ कई शानदार एक्शन सीन करेंगी। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी हैं।
ट्रेलर की शुरुआत श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।। परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।' के साथ होती है और इसका अंत जॉन के एक दमदार डायलॉग के साथ होता है। ट्रेलर में सिर्फ जॉन ही नहीं, शरवरी का भी जबरदस्त अंदाज दिखा। फिल्म में जॉन एक आर्मी अफसर मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं तमन्ना उनकी लेडी लव होंगी।
यह एक ऐसे बहादुर व्यक्ति की कहानी है जो विद्रोही है और कठोर व्यवस्था को चुनौती देता है। इसमें एक युवा महिला भी है, जो क्रूर व्यक्ति से संघर्ष कर रही है। जॉन का किरदार इस व्यक्ति से लड़ने में शरवरी की मदद करता है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त कर दी। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है।
No comments:
Post a Comment