बांग्लादेश में हिंदू की सुरक्षा की जाए -आई एम ए
कार्य स्थल पर चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान की जाए
मेरठ ।बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बन रहा है, जिनके घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे है। हिन्दू घरों की बिजली काट दी गई है तथा उनकी जानमाल की व्यापक हानि हो रही है।
इसी के सदर्भ में आईएमए मेरठ शाखा के सदस्यो द्वारा एक शान्ति वाहन मार्च आईएमए हाल से डी एम के कार्यालय तक निकाली गयी। प्रधान मंत्री को डी एम के माध्यम से ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो इस भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं। फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के दृश्य सामने आए हैं।
बांग्लादेश में फिलहाल सेना ने अंतरिम सरकार बना दी गयी है और हिंसा रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, परन्तु परोक्ष रूप से इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है।ज्ञापन द्वारा यह निवेदन किया गया कि विश्व समुदाय में ये विषय उठाया जाए कि वहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा तुरन्त सुनिश्चित की जायें।
इसके अतिरिक्त जैसा कि आपको ज्ञात है कि कोलकाता की एक एमडी की मेडिकल छात्रा जो कसिलेडी डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स रात्रि ड्यूटी करने में अपने को भयभीत एवं असमर्थ हो रहे हैं। एक अन्य ज्ञापन द्वारा आईएमए मेरठ शाखा द्वारा भारत सरकार से अनुरोध है किया गया कि
1. हत्यारे को शीघ्र अति शीघ्र कठोरत्म सजा देकर एक मिशाल पेश की जाये।
2. एक मजबूत केद्रिय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाये।
3. मेडिकल स्टुडेन्टस तथा आपातकाल चिकित्सा प्रदान करने वाले चिकित्सको को अपने कार्य स्थल पर उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने हेतु वाहन मार्च द्वारा लगभग 90 चिकित्सको ने भाग लिया, जिनमे मुख्य रूप से अध्यक्ष डा संदीप जैन, सचिव डा तरूण गोयल, डा जे वी चिकारा, डा वीरोत्तम तोमर, डॉक्टर संदीप गर्ग ,डा अनिल अरोडा, डा मनिषा त्यागी, डा बी पी सिहंल, डा नवनीत गर्ग, डा मनिषा तोमर, डा उमंग अरोडा ऋषि भाटिया, डा शुभम जैन, डा विकास गुप्ता, डा वी के बिन्द्रा, डा धुव वशिष्ठ, डा राजकुमार बजाज, डा जी के शर्मा, डा एस एस जग्गी, डा के बी अग्रवाल, डा दीपिका रमेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment