ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने अपनी अर्धांगिनी संग किया रुद्राभिषेक
चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना
मेरठ। देवाधिदेव महादेव की आराधना के पवित्र श्रावण माह के महापर्व 'शिवरात्रि' के अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने अपनी अर्धांगिनी अंजली तोमर के साथ शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक स्थित शिव पार्वती मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके जलाभिषेक किया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कपिल भदौला ने तिलक लगाकर पूजन प्रारंभ किया। सोमेंद्र तोमर ने शिवलिंग पर दूध, दही, बेल पत्ती, धतूरा, श्रीफल, चंदन अर्पित किया और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सोमेंद्र तोमर ने महादेव से चराचर जगत के कल्याण हेतु प्रार्थना भी की। इस दौरान मंदिर समिति से सी.ए. प्रभात गुप्ता, विक्की आदि भी उपस्थित रहें।
उसके बाद सोमेंद्र तोमर में शास्त्रीनगर ई ब्लॉक, गगोल तीर्थ और ग्राम फफूंडा, ग्राम कुंडा स्थित शिव मंदिर में जाकर महादेव की पूजा अर्चना की और शिवभक्त कांवड़ियों का कुशल क्षेम जाना एवं स्थानीय निवासियों के साथ प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, डा. विनोद कुमार, निदेशक पराग समिति नवीश कसाना, देहात मंडल महामंत्री राहुल खेड़ा, राहुल कसाना, निशांत रावल, जगरूप प्रधान, लीलू ठेकेदार, यश पंवार, सचिन एडवोकेट, विकास भड़ाना, संदीप प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, दिनेश चपराना आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment