राशन संचालक ने युवक पर किया उस्तरे से हमला ,हालत गंभीर
आरोपी राशन संचालक की तलाश में पुलिस दे रही दबिशें
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में रविवार को एक राशन संचालक ने मामूली कहासनी पर एक युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी संचालक की तलाश में जुटी है।
समर गार्डन निवासी अनीस मलिक की पत्नी आसमीना रविवार को समर गार्डन में मौजूद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने गई थी। इसी दौरान अंगूठा लगाने को लेकर आसमीना का सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले भुट्टू से विवाद हो गया था।जिसके चलते भुट्टू ने आसमीना से अभद्रता कर दी थी। आसमीना ने मामले की जानकारी अपने बेटे नफीस को दी। नफीस ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर भुट्टु का विरोध कर नाराजगी जताई। आरोप है कि तभी भुट्टू ने अपने आधा दर्जन साथियों को फोन कर बुला लिया।
इस दौरान आरोपियों ने नफीस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। तभी भुट्टू निकट ही मौजूद नाई की दुकान से उस्तरा उठा लाया और नफीस की गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी मिलने पर नफीस का पिता अनीस भी मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल नफीस को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नफीस के पिता अनीस ने आरोपी भुट्टू सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment