कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को मेडिकल पुलिस ने दबोचा
घंटों तक कचहरी के मुख्यद्वार पर होता रहा हंगामा , आरोपी युवक वर्तमान पार्षद का भतीजा
युवती के धर्मांतरण की तैयारी थी युवक की
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र से एक हिंदू युवती को लेकर फरार हुआ नौंचदी क्षेत्र के युवक को उस समय उसकी प्रेमिका मेडिकल पुलिस ने पकड़ लिया। जब वह कोर्ट मैरिज करने के लिए जा रहा था। आरोपी युवक व प्रेमिका का प्रयास करने लगा कचहरी गेट पर काफी देर तक हंगामा हो गया। इस दौरान खीचतांन में एक दरोगा जमीन पर गिर गया। बाद में किसी तरह युवक को प्रेमिका संग कार में बैठा कर मेडिकल पुलिस थाने में ले गयी। जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को पता चली वह थाने में पहुंचे उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
दरअसल वार्ड 73 के वर्तमान पार्षद इकराम सैफी का भतीजा आसिफ सैफी मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार की एक ज्योति एक युवती को 15 अगस्त को फरार हो गया था। जो की पहले से ही शादी शुदा है। चार माह पूर्व उसका विवाह हुआ था। वह अपने घर पर आयी थी। जिस पर युवक की पिता हरिराज ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वह उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम कर देगा। तभी से पुलिस आसिफ की तलाश में जुटी थी। शनिवार को मेडिकल पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि आसिफ युवती को लेकर कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने के लिए आ रहा है।
तभी मेडिकल थाने की पुलिस महिला पुलिस के साथ कचहरी में पहुंचे की निगहबाजी करने लगी। जैसे ही समीर युवती को लेकर कचहरी पहुंची तभी मेडिकल पुलिस ने आसिफ को युवक के साथ पकड़ लिया। इस दौरान आसिफ पुलिस से छूट कर भागने की कोशिश करने लगा। हंगामा होता देख वहां पर काफी भीड़ लग गयी। इस दौरान आसिफ व उसकी प्रेमिका को कार में बैठाने के धक्का मुक्की हुई इस दौरान एक दरोगा जमीन पर गिर गया। मेडिकल पुलिस ने किसी तरह दोनो को कार में बैठाया ओर मेडिकल थाने के रवाना हो गये।
वही इस बात की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को लगी तभी हिदू संगठन के नेता सचिन सिरोही अपने पदाधिकारियों के साथ मेडिकल थाने में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया एक समुदाय के लोग हिंदू युवतियों को ब्रेन वॉश करने के बाद निकाह कर मुस्लिम धर्म अपनाने का काम रहे है। जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्हाेनें बताया आसिफ सैफी पहले से ही शादी शुदा है। दो महिला को छाेड़ चुका है। अब वह हिंदू धर्म की लड़कियों को धार्मतरण के नाम पर अपने जाल में फंसा रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment