छात्रों ने शहीद स्मारक मैदान पर  स्वच्छता अभियान चला कर शहीदों को किया नमन

मेरठ।  शासन के निर्देशानुसार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के उपलक्ष्य में  क्रांतिधरा  स्थित शहीद स्मारक स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले महोत्सव की तैयारियों का हिस्सा है।
 विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर के.के . शर्मा ने बताया कि "काकोरी ट्रेन एक्शन" 1925 में हुई एक ऐतिहासिक घटना है, जिसने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि, परिषद ने इस स्वच्छता अभियान का आयोजन इस उद्देश्य से किया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्ष को प्रभावी ढंग से मनाया जा सके। परिषद के सभी सदस्य, शिक्षक, अधिकारी, छात्र छात्राएं और कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं अमर ज्योति प्रतिमा स्थल शहीद स्मारक के आसपास स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की शहीदों की प्रतिमाओं में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। यह अभियान विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और बलिदान से प्रेरित करने का एक प्रयास है, ताकि वे स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण धरोहर को समझ सकें और संजोएं।"
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता ने कहा, "स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी को न केवल श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि यह हमारे छात्रों और कर्मचारियों को प्रेरित करने का एक प्रयास भी है। यह अभियान हमें ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने और स्वतंत्रता संग्राम की गौरवमयी कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद करेगा।"इस दौरान प्रोफेसर के के शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, डॉ केपी सिंह डॉक्टर धर्मेंद्र ,इंजीनियर प्रवीण कुमार,डॉक्टर योगेश मोरल, दीपक कुमार, रवीन्द्र कुमार ,भारत , दीक्षित कुमार,इत्यादि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts