गृह क्लेश के चलते किसान की आत्महत्या 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ क्षेत्र के पूठी गांव में किसान ने पेड़ पर लटक कर  की आत्महत्या परीक्षितगढ़ क्षेत्र ग्राम पूठी में गृह प्रवेश के चलते एक किसान के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने परिवार को सूचना दी । परिवार के लोगो  ने बिना कार्रवाई की बात कही ओर पुलिस के  पनिवासी भर  परिवार के लोगों को सौंप दिया ।

 ग्राम पूठी निवासी राकेश सैनी पुत्र रामस्वरूप सैनी उम्र 60 वर्ष  गृह क्लेश के चलते बुधवार घर से गायब  हो गया था परिजनों के आसपास में काफी तलाश किया लेकिन नहीं पता लगा । गुरुवार को सुबह अपने खेतों की कृषि कार्य करने जा रहे किसानों जैसे ही वह रेगुलर नहर के पास पहुंचे तो जंगल में रस्सी का फंदा  देखकर किसानों ने अपने गांव जाकर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने बिना कोई  शव को परिजनों को दिया  परिजनों ने गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।

 युवक का शव मिलने से मची सनसनी 

  वही दूसरी ओर अगवानपुर रास्ते पर  एक युवक का शव मिलने  से सनसनी मच गयी।  मृतक के परिजनों ने शव बिना कार्रवाई के सुपर्दे खाक कर दिया।

 ग्राम अगवानपुर में  झबब पुरी संपर्क मार्ग पर जंगल में एक युवक का  शव मिलने पर आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर सूचना पुलिस को दी पुलिस ने  शव की शिनाख्त कराई जिस पर गांव अगवानपुर  के परिजन आ गए और बिना कार्रवाई के शव ले जाने की बात कही गांव अगवानपुर निवासी इरफान मलिक पुत्र हाफिज हाजुद्दीन उम्र 42 वर्ष के रूप में परिजनों ने किसी कायवाही  के पुलिस से इनकार कर दिया पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts