एनसीएल के निदेशक और सीवीओ के घर सीबीआई का छापा
तीसरे दिन बढ़ा कार्रवाई का दायरा
सोनभद्र (एजेंसी)।यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित कोयला क्षेत्र में शनिवार रात से शुरू सीबीआई की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को टीम के सदस्य एनसीएल के निदेशक व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के आवास पर धमक गए। इसके चलते कोयला कंपनी के अधिकारियों में खलबली मची रही। मामला विदेशी मशीनों के लिए आपूर्ति किए गए कई सौ करोड़ रुपये के स्पेयर पार्ट्स में गोलमाल से जुड़ा है।
सोमवार सुबह सात बजे ही सीबीआई टीम एनसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह समेत मुख्य सतर्कता अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां धमक गई।
बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने आवास से नदारद मिले। इसके बाद उनके आवास पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। पुलिस को इस बात के निर्देश दिए गए कि सीवीओ के बंगले पर कोई नहीं आएगा जाएगा। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम को एडिशनल एसपी मुकेश कुमार लीड कर रहे हैं। तीन दिन से चल रही कार्रवाई के बाद अभी सीबीआई के तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
कोल इंडिया की कमाऊ कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कदाचार व सीबीआई का छापा कोई नई बात नहीं है। अब तक यहां पर अधिकतर कार्रवाई जबलपुर सीबीआई टीम ने किया। जबलपुर टीम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने के बाद पहली बार दिल्ली की टीम यहां धमकी है। टीम ने जबलपुर सीबीआई के डिप्टी एसपी जॉय जोसेफ डामले को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि डिप्टी एसपी जोसेफ डामले एनसीएल के दागी अफसरों का कवच बना था। रविवार को टीम ने एनसीएल सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा के आवास से तीन करोड़ 86 लाख रुपये की बरामदगी की थी। इसके अलावे आभूषण व बड़े निवेश संबंधित कागजात बरामद किए गए थे।
माना जा रहा है कि पकड़ में आए आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई का दायरा बढ़ रहा है और इसका रूख कंपनी मुख्यालय से कोयला परियोजनाओं के तरफ है।
No comments:
Post a Comment